चमोली : एनटीपीसी ने अपनी निर्माणाधीन 520 मेगावाट की तपोवन विष्णुगाड हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट का स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना महाप्रबंधक मनमीत बेदी ने की। बेदी ने प्रोजेक्ट टाउनशिप में एनटीपीसी ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। परियोजना महाप्रबंधक मनमीत बेदी ने एनटीपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालाते हुए बताया कि एनटीपीसी सदैव ही राष्ट्र निर्माण एवं मजबूत भारत के सपने को पूरा करने में लगी हुई है। कहा कि ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में एनटीपीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। स्थापना दिवस पर कंपनी के कर्मचारियों एवं संबद्ध संस्थाओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक मनमीत बेदी ने सभी संबद्ध संस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी के सभी विभागाध्यक्षों सहित, अलकनंदा महिला समिति की समस्त सदस्य, सीआईएसएफ के अधिकारीगण के साथ एनटीपीसी एवं संबद्ध संस्थाओं के कर्मचारी मौजूद रहे। (एजेंसी)