बच्चों में संक्रमण में नहीं बरते लापरवाही : डीएम
नईटिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि देश के विभिन्न राज्यों विशेषकर महाराष्ट्र व कर्नाटक में बच्चों के संक्रमित होने की सूचनाएं आ रही हैं। जिसमें बच्चो में कोविड के लक्षण के रूप में खांसी, जुखाम, बुखार, अतिसार (डायरिया) के अलावा स्किन डिजीज (स्किन रैशेस) दिखाई पड़ रहे है। डीएम ने कहा यदि किसी भी बच्चे में इस प्रकार के लक्षण परिलक्षित होते हैं, तो ऐसी स्थिति में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए। यह लक्षण दिखने पर परिजन तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आपदा कंट्रोल रूम में नंबर 01376-233433, 234793 पर सम्पर्क कर जानकारी दे सकते है। डीएम ने अधिकारियों को बाल रोग विशेषज्ञों की समिति के गठन के निर्देश दिये हैं।