बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा के न्यून परीक्षाफल में करें सुधार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बुधवार को पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून की एनएसएस संचालित शिक्षण संस्थानों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें माध्यमिक अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल डा. एसबी जोशी ने एनएसएस संचालित शिक्षण संस्थानों को बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा के न्यून परीक्षाफल में सुधार के निर्देश दिए हैं।
बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल मोटाढांक में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ अपर शिक्षा निदेशक डा. एसबी जोशी, बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल मोटाढ़ाक के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, जिला समन्वयक डा. एसपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डा. एसपी सिंह ने हरिद्वार व डीआर रवि ने देहरादून जनपद की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर प्रकोष्ठ द्वारा निर्धारित मुख्य विषय पर आधारित हो। साथ ही और शीतकालीन अवकाश अवधि में ही संचालित किया जाए। एनएसएस की बी और सी प्रमाण पत्र परीक्षा के कम परीक्षाफल पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों को विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय में परीक्षा की तैयारी करवाने के सख्त निर्देश दिए। प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने कहा कि एनएसएस की ओर से समय-समय पर सफाई अभियान, रक्तदान अभियान चलाया जाता है। गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान, रक्षा नेगी, किरन सकलानी, सुमन चंद्र सती, करन सिंह, प्रवेन्द्र पंवार, विपुल चंदोला, शरीफ अहमद, सतीश मौर्य, रविन्द्र भारद्वाज, मुकेश भण्डारी, सरोजनी रावत आदि मौजूद रहे।