नशे में धुत युवकों ने महिला से की छेड़छाड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार देर शाम को मॉल से अपने बेटे के साथ मूवी देख कर वापस आ रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में कोटद्वार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय एक महिला अपने बेटे के साथ तड़ियाल चौक स्थित मॉल में मूवी देखने गयी थी। मूवी खत्म होने के बाद जब महिला और उनका बेटा मॉल की लिफ्ट से नीचे जाने लगे तभी कुछ युवक लिफ्ट में घुस कर महिला से अभद्रता करने लगे। महिला के बेटे ने इसका विरोध किया गया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। आरोप है कि युवकों ने मॉल से बाहर भी मां और बेटे का पीछा किया। महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि किसी तरह जान बचाकर कोतवाली तक पहुंची है। महिला का आरोप है कि युवक नशे में धुत्त थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे वह बुरी तरह डरी हुई है।