सिंचाई के लिए नहरों की व्यवस्था को बनाएं बेहतर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालनी किसान पंचायत ने सिंचाई विभाग से काश्तकारों के लिए सिंचाई नहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की है। कहा कि आगामी वर्षाकाल में सिंचाई नहरें दोबारा प्रभावित न हो इसके लिए इसको ऊपर से कवर किया जाना चाहिए।
शुक्रवार को मालनी किसान पंचायत व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कण्वाश्रम से मुख्य नहर के रास्ते बैराज तक नहरों की स्थिति का जायजा लिया। मालनी किसान पंचायत के अध्यक्ष जेपी बहुखंडी व सचिव मधुसून सिंह नेगी ने बताया कि गत वर्षाकाल में हुई अतिवृष्टि से जगह-जगह नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि सिंचाई विभाग ने कुछ स्थानों पर नहर की मरम्मत करवाकर सिंचाई का पानी उपलब करवाने का प्रयास किया। लेकिन, इस वर्ष भी नहर के क्षतिग्रस्त व पहाड़ से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। कहा कि यदि नहर के ऊपर कवर किया जाता है तो इसकी व्यवस्था बेहतर हो सकती है। साथ ही इसमें मलबा भी नहीं गिरेगा। लेकिन, अधिकारियों ने बजट उपलब्ध होने के बाद ही इस योजना पर विचार करने की बात कही। इस मौके पर हरि सिंह रावत, अशोक गोड, मदन सिंह रावत, चंद्रपाल नेगी आदि मौजूद रहे।