जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अधिकारियों को प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत कांडई ग्वालाणी मोटर मार्ग के डामरीकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने निगम व प्रशासन को कोटद्वार में पार्किंग व्यवस्था करने के भी सख्त निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुधारने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कोटद्वार पुलिस को सड़क किनारे वाहन खड़े करने वाले लोगों के वाहनों को सीज न करने के भी निर्देश दिए। कहा कि शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए सड़क किनारे वाहन खड़ा करना लोगों की मजबूरी है। पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशान न हो इसका ध्यान रखें वहीं कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने कांडई ग्वालाणी मोटर मार्ग के डामरीकरण की भी मांग उठाई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए विस अध्यक्ष ने जल्द डामरीकरण के निर्देश दिए हैं।