पौड़ी जनपद में 10 दिन के अन्दर गुलदार ने एक और ग्रामीण को निवाला बनाया पौड़ी जनपद में भयभीत हैं ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए प्राकृतिक आपदा और जंगली जानवर दोनों ही एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं। पौड़ी क्षेत्र में तो आदमखोर गुलदार के आतंक ने ग्रामीणों को घरों के अंदर बंद कर दिया है। हाल ही में एक महिला को मारने के बाद आज सुबह एक और घटना पौड़ी क्षेत्र में प्रकाश में आई है जहां गुलदार ने ग्रामीणों को अपना शिकार बना दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा बमराड़ी में गुलदार ने एक ग्रामीण को मार डाला। घटना से आसपास के गांवों में दहशत और गुस्सा व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगा कर तेंदुए को पकड़ने या फिर उसे मारने की मांग की है।
जानकारी मिली है कि आज सुबह एक ग्रामीण शौच के लिए घर से जंगल की तरफ निकला था। इस दौरान गुलदार ने उसे शिकार बना डाला। बमराड़ी ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम माला भैंसोड़ा पट्टी सावली निवासी 38 वर्षीय दिनेश चंद्र ढौडियाल गांव के निकट जंगल में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे शौच को गए थे। इसी दौरान उन पर गुलदार ने हमला किया। जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने उनकी तलाश की। जंगल में उनका क्षतविक्षत शव बरामद हुआ।
बमराड़ी के ग्राम प्रधान सुरेंद्र ढौंडियाल के मुताबिक वन विभाग को सुबह ही सूचना दे दी गई। इस हमले से आसपास के गांवों के लोगों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग के मौके पर पिंजरा लगाने के साथ ही मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार इस हमले के बाद आदमखोर की श्रेणी में आ गया है और उसे जल्द से जल्द मारना ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है। फिलहाल वन विभाग कार्रवाई कर रहा है और अभी गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया गया है।