पांच साल में योगी के मोबाइल, कुंडल और हथियारों की कीमत जस की तसए बे़कार भी हो गए
नोएडा, एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से मैदान में उतर चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूद्गी में यहां से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। योगी के हलफनामे के मुताबिकए पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में करीब 61 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहींए उनकी आय में भी करीब 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकिए बीते दो साल से उनकी कमाई घट रही है। मुख्यमंत्री के पास घरए जमीन जैसी कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। 2017 में उनके ऊपर चार केस चल रहे थे। अब एक भी केस नहीं है।
पांच साल में योगी आदित्यनाथ की कमाई में 57 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीन साल तक उनकी कमाई तेजी से बढ़ीए लेकिन पिछले दो वित्त वर्ष से ये घट रही है। 2016़17 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुल कमाई 8ण्40 लाख रुपये थी। 2017़18 में ये बढ़कर 14ण्38 लाख रुपये हो गई। 2018़19 में योगी आदित्यनाथ की कमाई में और इजाफा हुआ और ये 18ण्27 लाख रुपये हो गई। वहींए 2019़20 में मुख्यमंत्री की कमाई में गिरावट आई और ये घटकर 15ण्68 लाख रुपये हो गई। 2020़21 में इसमें और कमी हुई और ये 13ण्20 रुपये ही रह गई।
2017 में विधान परिषद चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में योगी ने बताया था कि उनके पास दो कार है। इनकी कुल कीमत 20 लाख रुपये बताई गई थी। इनमें फर्च्यूनर की कीमत 13 लाख और इनोवा की कीमत आठ लाख रुपये बताई गई थी। इस बार के हलफनामे में कार का कोई जिक्र नहीं है। योगी ने अपने हलफनामे में बताया है कि वे 49 हजार रुपये की कान की कुंडल और 20 हजार रुपये की चेन पहनते हैं। 2017 के हलफनामे भी इनका जिक्र था। उस वक्त चेन की कीमत 26 हजार रुपये बताई गई थी।
योगी के हलाफनामे के मुताबिकए उनके पास एक लाख रुपये की रिवल्वर और 80 हजार की एक राइफल है। इन दोनों हथियारों का जिक्र 2017 के हलफनामे में भी। तब भी इसकी कीमत इतनी ही बताई गई थी। योगी के पास 12 हजार रुपये का सैमसंग का मोबाइल भी है। 2017 में उनके पास 12 हजार रुपये का ही सैमसंग का मोबाइल था। योगी के पास कोई उधारी नहीं हैए न ही कोई घर या जमीन उनके नाम पर है।