कालागढ़ में जिलाधिकारी ने लगाई रात्रि चौपाल, सुनी जनसमस्याएं

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: तहसील कोटद्वार के अंतर्गत कालागढ़ में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने रात्रि चौपाल लगाते हुए जन समस्याएं सुनी। उन्होंने जनता को जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। चौपाल में स्थाई निवास प्रमाण पत्र न बनने, पेयजल, स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित शिकायतें छाई रही।
शनिवार देर शाम जिलाधिकारी ने कालागढ़ रात्रि चौपाल लगाई। चौपाल में आधार कार्ड संबंधित 18, जन्म प्रमाण पत्र संबंधी 33 शिकायतें दर्ज की गई। राजस्व कर्मियों ने बताया कि प्रमाण पत्रों के जारी न होने व मनरेगा के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का मुख्य कारण कालागढ़ का कार्बेट नेशनल पार्क के कोर जोन के अंतर्गत होना है। इसी वजह से स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने में भी समस्याएं आड़े आ रही है। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को कालागढ़ क्षेत्र का सर्वे कर वर्षों से निवास कर रहे व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह को भी कालागढ़ में एक बहुद्देश्शीय शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही दुगड्डा के प्रभारी चिकित्सक अधिकारी को जन्म प्रमाण पत्र जल्द जारी करने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में सुचारू विद्युत आपूर्ति करने व शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिए। कालागढ़ में पांच वर्ष से पशुगणना नहीं होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने कालागढ़ क्षेत्र में 108 आपातकालीन सेवा, चिकित्सालय की स्थिति को बेहतर करने, पशु चिकित्सालय खोले जाने, बैंक खोले जाने के लिए वन विभाग सहित शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रवीण कुमार, लोनिवि अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, तहसीलदार मनजीत सिंह, रेंजर अनिल भट्ट, प्रभारी थानाध्यक्ष अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *