कर्नाटक में छह छात्राओं ने नहीं हटाया हिजाब, परीक्षा दिए बिना वापस लौटीं घर
यादगिर, एजेंसी। कर्नाटक के यादगिर जिले में हिजाब उतारने से मना करने वाली छह छात्राएं सोमवार को 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए बगैर घर लौट गई। यह घटना सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कालेज में हुई।
अर्थशास्त्र की परीक्षा देने पहुंची छात्राओं ने अधिकारियों के साथ हिजाब पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग की। अनुरोध ठुकराए जाने के बाद छात्राएं परीक्षा केंद्र के बाहर आ गई। पूरे राज्य में 12वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है। छात्राएं खास तौर से मुस्लिम लड़कियां यूनिफार्म नियम का पालन कर रही हैं और बिना हिजाब परीक्षा दे रही हैं। बोर्ड परीक्षा में करीब 68,84,255 छात्र शामिल हो रहे हैं। हिजाब विवाद को देखते हुए कड़ी सुरक्षा में 22 अप्रैल से परीक्षा शुरू हुई है।
कर्नाटक हाई कोर्ट की विशेष पीठ कक्षाओं में छात्राओं को हिजाब पहनकर आने की अनुमति देने की मांग खारिज कर चुकी है। पीठ ने यह भी उल्लेख किया था कि हिजाब पहनना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। अदालत के आदेश के बाद कर्नाटक सरकार ने कक्षा में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया और घोषणा की कि छात्राओं और शिक्षकों को हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्र के भीतर आने की अनुमति नहीं होगी।