बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में फ्री में मिलेगा ऑक्सीजनयुकत सांसो का रखवाला ऑटो

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोविड-19 संक्रमण काल में गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग को भी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कोटद्वार तहसील क्षेत्रान्तर्गत नि:शुल्क ऑक्सीजन युक्त आपातकालीन ऑटो सेवा ‘‘प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल‘‘ (सांसो का रखवाला) सोमवार से शुरू हो गई है। एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर सेवा को रवाना किया। प्रोजेक्ट मुख्यत: गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग को कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान चिकित्सा सुविधा मुहैया करने, उपचार आदि के लिये अस्पताल लाने एवं ले जाने हेतु प्रारम्भ की गई है। इसका उपयोग आम व्यक्तियों द्वारा तत्कालिकता के दृष्टिगत आपताकालीन रूप में किया जा सकता है।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार तहसील स्तर पर बनी समिति द्वारा नि:शुल्क ऑक्सीजन युक्त आपातकालीन ऑटो सेवा संचालित करने के आदेश जारी किये गये है। यह आपातकालीन ऑंटो सेवा ‘‘प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल‘‘ (सांसों का रखवाला) के रूप में संचालित की जायेगी। उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि आपातकालीन ऑटो सेवा ‘‘प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल‘‘ के लिए कोटद्वार नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 10 स्टैण्ड बनाये गये हैं, जिसमें बेस अस्पताल कोटद्वार, झंडा चौक कोटद्वार, गढ़वाल टॉकीज कोटद्वार, लालबत्ती चैक कोटद्वार, जज कोर्ट धनेशफार्म कोटद्वार, दुर्गापुरी कोटद्वार, किशनुपुरी कोटद्वार, पदमपुर आदर्श चौक कोटद्वार, गढ़वाली टंकी कोटद्वार तथा लालापानी कोटद्वार शामिल हैं। एसडीएम ने बताया कि ‘‘प्रोजेक्ट सांसो जग्वाल‘‘(सांसो का रखवाला) के नोडल अधिकारी के रूप में परिवहन कर अधिकारी कोटद्वार अभिलाष गैरोला को नामित किया गया है। जो कार्ययोजित किये जा रहे ऑटो द्वारा दी जा रही सेवाओं को लॉग बुक के आधार पर सत्यापित कर साप्ताहिक रूप से भुगतान के लिए तहसील कोटद्वार को उपलब्ध करायेंगे। वहीं कार्ययोजित ऑटो चालकों को मॉस्क, सैनेटाईजर, ग्लब्स, फेस शील्ड समय-समय पर तहसील कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जायेगें, जिसके नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार कानूनगो कमल किशोर शर्मा को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑटो चालको द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य किया जायेगा, जिन्हें इस संबंध में तहसील प्रशासन द्वारा जारी आदेश का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा। आवश्यकता वाले व्यक्ति द्वारा इस सुविधा का उपयोग तहसील कोटद्वार के कंट्रोल नं. 01382-222154 पर सम्पर्क करना होगा। कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचना से संबंधित क्षेत्र के आपात कालीन ऑटो सेवा के चालक अवगत करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!