कोटली में विधायक कैड़ा ने किया सड़क का लोकार्पण
भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कोटली में मोटर मार्ग का लोकार्पण किया। कोटली में मोटर मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामन करना पड़ रहा था। मार्ग बनने के बाद ग्रामीणों को लाभ मिलने लग गया है। प्रधान प्रताप कोटलिया व ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर अर्जुन सिंह, नंदन सिंह, बीडीसी रोहित, प्रताप पड़ियार, भवान चौहान, केशव रैकुनी, गोपाल सिंह, हरीश पोखरिया, दीपक सिंह, सोबन सिंह, राजेंद्र सिंह, विशन सिंह नारायण सिंह, पानदेब मेलकानी, राजेंद्र मेलकानी, दुर्गा सिंह नयाल, खड़क सिंह, विरेन्द्र कुमार , ललित शर्मा, सुन्दर लमगड़िया, किशन सिंह, दिवाकर महरा, हरीश नगरकोटी रहे।