लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को झटका, बीएल मधवाल समेत कई हुए कांग्रेस में शामिल
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : लैंसडौन विधानसभा के नैनीडांडा क्षेत्र में भाजपा के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बीएल मधवाल ने भाजपा से त्यागपत्र देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं को समर्थन दिया है। बीएल मधवाल की धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य भी हैं। मधवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों से नैनीडांडा विकासखंड समेत पूरी विधानसभा में विकास कार्य ठप हैं। लैंसडौन विधानसभा में विकास के पहिये को रफ्तार देने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं को समर्थन दिया है।
कांग्रेस के ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुसाईं ने बताया कि गुरुवार को लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं के नेतृत्व में बीएल मधवाल समेत 30 से अधिक भाजपाई कांग्रेस में शामिल हुए। लैंसडौन विधानसभा में भाजपा के बिगड़ते समीकरण उनके लिए काफी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। अब देखना होगा भाजपा इस डैमेज किस तरह कंट्रोल करती है। इस मौके पर मनोज मधवाल, दीनदयाल चतुर्वेदी, रमन माधवाल, देवा देवी, प्रेम सिंह, तत्रपाल सिंह, जयपाल सिंह, दीनदयाल चतुर्वेदी, श्याम सिंह, रविन्द्र, प्रदीप, धर्मपाल, घनानंद, नरेन्द्र सिंह, जसपाल सिंह, रेखा देवी, यशपाल सिंह, रणबीर सिंह आदि मौजूद रहे।