लोहाघाट में लोग जलसंस्थान और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गरजे
चम्पावत। नगर लोहाघाट में पेयजल समस्या और अस्पताल में विशेषज्ञ डक्टरों की कमी के मुद्दे में नगर और क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जलसंस्थान और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। शनिवार को गांधी चौक लोहाघाट में लोगों ने नगर में पेयजल समस्या के समाधान न होने और उपजिला अस्पताल में व्यवस्थाएं और विशेषज्ञ डक्टर की नियुक्ति न होने पर नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि नगर में पेयजल समस्या और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो सरकार से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना जल्द से धरातल में लाने की मांग करते हैं। लोगों ने कहा कि सरयू से पहले वर्तमान हालातों को देखते हुए नगर में पेयजल व्यवस्था को पटरी पर लाने की है। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान पुराने ढर्रे में रहकर टैंकरों से ही पानी भरने में है। नगर के पास बलांई गधेरे और राइकोट के पास छोटा सा बांध बनाने की मांग, कोलीढेक झील से, राइकोट पंप और फोर्ती पेयजल योजना को दुरुस्त करके पानी की आपूर्ति की जा सकती है। लेकिन विभाग की सही कार्यशैली न होने के कारण वर्षों से कोई भी योजना अपडेट नहीं हो पाई है। इसके अलावा उपजिला अस्पताल में हड्डी रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, सर्जन आदि कई पद रिक्त पड़े हैं। जिससे अस्पताल रेफर सेंटर बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द व्यवस्थाएं सही नहीं होती हैं तो लोग चरणबद्घ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसके लिए नगर के बुद्घजीवी वर्ग और समस्त क्षेत्र के लोग एक मंच पर आएंगे। इस मौके पर सभासद राजकिशोर साह, मित्रदेव जोशी, आनंद राय, जगत सिंह बोहरा, नवीन साह, प्रकाश राय, सरकार जोगेन्द्र सिंह, दीपक साह, मोहम्मद यामिन, आनंद राय, राजेन्द्र कोहली आदि मौजूद रहे।