भाजपा प्रवक्ता के बयान के विरोध में आप ने फूंका सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल के बयान के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने उत्तराखण्ड वासियों के साथ ही राज्य के लिए शहादत देने वाले शहीदों का भी अपमान किया है। एक ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखण्ड के विकास के लिए दिल्ली मॉडल उत्तराखण्ड में लाना चाहते है वहीं भाजपा के प्रवक्ता अपशब्द बोलकर उत्तराखण्ड की जनता, राज्य आंदोलनकारियों व राज्य के लिए शहादत देने वाले शहीदों का अपमान कर रहे है।
आप के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता झंडाचौक पर एकत्रित हुए। जहां पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले किया। आप के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा बौखाला गई है और भाजपा के प्रवक्ता अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। आप ने उत्तराखण्ड में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली प्रत्येक परिवार को मुफ्त देने की घोषणा की। जिस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल ने उत्तराखण्ड की जनता को भिखमंगा बताया। इससे भाजपा की सोच का पता चल गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता स्वाभिमानी है। इसी कारण पूरे देश में उत्तराखण्ड की अलग पहचान है। कोई भी व्यक्ति या पार्टी या सरकार उत्तराखण्ड वासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाए व अपशब्द कहे तो आम आदमी पार्टी इस अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। अरविंद वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में उत्तराखण्ड का विकास नहीं किया, भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य को लूटने काम किया है। इस मौके पर राकेश अग्रवाल, डॉ. अनिल मोहन राणा, सुबोध ममंगाई, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र आर्य, महिताब रावत, हर्षिता रावत, भाष्कर बुड़ाकोटी, हरस्वरूप वेदवाल, सुभाष चाल्र्स, नोमी चाल्र्स, शिवानी, अमिता शाहनी, रविंद्र रावत, रमेश, उसमान, संजय बड़थ्वाल, अविरल बिष्ट, नन्द किशोर जखमोला, डॉ. विनोद सामंत, प्रदीप नेगी, अमिता साहनी, रजनी देवी, मनोज रावत, तुषार वर्मा, अक्षय, सरोजनी बिष्ट, उज्ज्वल, मुकेश जखमोला, विमल कुमार, रजनी आदि शामिल थे।