पिथौरागढ़ में मंक परीक्षा में उमड़ी युवाओं की भीड़
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर की पहल पर पहली बार महाविद्यालय में स्व़लक्ष्मण सिंह महर मक परीक्षा कराई गई। जिसमें युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। केंद्र और राज्य स्तरीय मक परीक्षा में 700 से अधिक युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का आंकलन किया। परीक्षा सुझाव पुस्तिका में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को बेहतर बनाने के लिए अपने विचार भी लिखे। रविवार को एलएसएम महाविद्यालय में आयोजित मक परीक्षा में जिले भर के युवाओं बढ़ी संख्या में प्रतिभाग किया। परीक्षा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। विधायक महर ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। कहा जिले के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। पुस्तकों, पुस्तकालय और संसाधनों की कमी के चलते युवा आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। परीक्षा का आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए किया गया। जिससे युवाओं को अपनी कमियों के बारे में पता चल सके। कहा सीमांत के युवाओं ने राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय स्तर में अपनी काबीलियत को प्रदर्शित किया है। आगे भी युवा जनपद का नाम आगे बढ़ाते रहेंगे। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। यहां यूथ कांग्रेस अध्यक्षाषेंद्र महर, सिटी पिथौरागढ़ के हेमराज मेहता, पंकज जोशी, हेमंत खोलिया, अभिषेक बोहरा आदि रहे।