रानीखेत में प्रत्याशियों ने बिताए सुकून के पल
अल्मोड़ा। लंबे समय से विधानसभा चुनावों की जद्दोजहद में जुटे कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी सहित विभिन्न दलों व निर्दलीय उम्मीदवार मतदान संपन्न होने के बाद मंलवार को कुछ फुर्सत व राहत में दिखे। हालांकि मंगलवार को भी प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदन के विषय में चर्चा और समीक्षा की।
मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को रानीखेत के कांग्रेस प्रत्याशी, विधायक करन माहरा ने लंबे समय बाद फुर्सत के पल बिताए। अपने आवास पर पूजा-पाठ के बाद इत्मीनान से नाश्ता किया। हालांकि इसके बाद कार्यकर्ताओं के उनके आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। माहरा ने कार्यकर्ताओं से बूथवार मतदान की जानकारियां उनसे ली। वह फोन से भी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथों में हुए मतदान के बारे में जानकारी जुटाते रहे। वहीं, मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी ड़ प्रमोद नैनवाल ने भी लंबे समय बाद फुर्सत के पल बिताए। सुबह कुछ देरी से जागने के बाद तसल्ली से पूजा-पाठ की। इसके बाद अपने आवास में कार्यकर्ताओं से मतदान के बारे में चर्चा और समीक्षा की। कायकर्ताओं से फोन पर भी उन्होंने मतदान संबंधी जानकारियां हासिल की। वहीं, आम आदमी पार्टी, उक्रांद, बसपा, सपा व निर्दलीय उम्मीदवार ने भी चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार का दिन सुकून और फुर्सत से बितया। कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा व भाजपा उम्मीदवार करन माहरा ने अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वास्त हैं, उन्होंने इसका पुरजोर दावा भी किया।