नेत्र शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच, 17 का होगा ऑपरेशन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 26 बलभद्रपुर में परमहंस हॉस्पिटल की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 लोगों ने आँखों की जांच कराई, जिसमें से 17 मरीजों का ऑपरेशन होगा।
पार्षद अनिल नेगी के सहयोग से बलभद्रपुर में आँखों की जांच के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया। पार्षद ने बताया कि आँखों से बीमारी से ग्रस्त 17 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है। जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन परमहंस हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा। परमहंस हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। ऐसे शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। इस मौके पर नेत्ररोग विशेषज्ञ ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं उनके लिए आँखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। आखिर आँखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आँखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *