कोटद्वार-पौड़ी

सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में नये छात्र-छात्राओं के स्वागत में मनाया गया उत्सव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राइंका कुंभीचौड़, चैड चैनपुर में छात्र-छात्राएं स्वागत सम्मान पुरस्कार से सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़, राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज कोटद्वार, विकासखंड नैनीडांडा के जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर सहित अन्य स्कूलों में स्वागत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर में नवीन प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं के स्वागत में उत्सव मनाया गया। इस मौके पर अभिभावक व प्रबंधक समिति ने सभी नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्वागत सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोरोनाकाल में प्रवासी छात्रों ने भी प्रवेश लिया। अन्य क्षेत्रों के छात्रों के भी प्रवेश लेने से छात्र संख्या में वृद्धि हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह रावत, मुख्य अतिथि जसवंत सिंह गुसाईं, प्रेम सिंह रावत, शिक्षक धनपाल सिंह रावत ने प्रवेश लेने वाले कक्षा 6 और कक्षा 11 के बच्चों को स्वागत सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा 11 की छात्रा श्वेता, विनीता, सोनिया, सुमन, पूजा, आशीष रावत, नवीन रावत, आदित्य रावत, कक्षा 6 के छात्र हिमांशु, अंशिका, भूमिका, मीनाक्षी, मोनिका, सोनिका और रिया शामिल थे। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक, शिक्षार्थी, अभिभावक के सहयोग से ही विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास संभव है। इस अवसर पर अभिभावक विक्रम सिंह रावत, महेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह रावत, सुदर्शन सिंह रावत, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, प्रियव्रत सिंह कंडारी, सुभाष नेगी, रविंद्र सिंह, दिगपाल सिंह, अनीता देवी आदि मौजूद थे।
राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पार्षद अनिल रावत, प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी, एसएमसी अध्यक्ष विनोद द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शाही, नीलम गौड़ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। शिक्षक सुनील रावत ने छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति भी जागरूक होने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि संपूर्ण देश में एक समान शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। अब प्राइवेट व सरकारी स्कूल में पाठयक्रम एक समान हो चुका है, इसलिए अभिभावकों को अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाना चाहिए। कार्यक्रम में अभिभावक जयपाल सिंह, गीता देवी, ममता देवी, अफसाना, अर्चना देवी, आरती, आशा देवी, दिनेश्वरी, कला देवी, मीनू देवी, रुचि, संतोषी, दामोदर प्रसाद, वीरेंद्र सिंह रावत, अर्जुन थापा, सहित शिक्षक सुनील रावत, अरविंद वमर्स नीरज कुमार कमल, राजेंद्र भंडारी, केके वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, श्रीमती पूनम पांथरी, किरण, सीता राणा, यशोदा नैथानी, आलोक गुप्ता, राकेश भट्ट, कमलेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक मनोज रावत ने किया।
वहीं राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। छात्रा अनीता, प्रिया, रेखा एवं अन्य बच्चों की टीम ने नाटक प्रस्तुत किया। छात्रा ज्योति कश्यप ने पारंपरिक लोकनृत्य, आंचल ने गढ़वाली गीत पर नृत्य किया। मुख्य अतिथि केसर सिंह चौहान ने कहा कि गुरु ही नव प्रवेश लिए बच्चों के लिए सब कुछ होता है। बच्चों को अपनी सारी समस्याएं शिक्षकों से साझा करनी चाहिए एवं उनके ज्ञान का भरपूर लाभ लेना चाहिए। पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने प्रत्येक कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य गंगा राम सरस, सादर सिंह रावत, संतोष नेगी, सितांशु कुकसाल, पूर्णचंद धूलिया आदि मौजूद थे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन कोटद्वार में नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत में बुधवार को कोविड़-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय स्टॉफ द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत सेवित क्षेत्र में भ्रमण कर नामांकन के लिए जनमानस को प्रोत्साहित किया। 5 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में प्रवेश लिया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद अंजुम सबा, पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भट्ट, पूर्व शिक्षका श्रीमती रेणु धस्माना, बीना डबराल, प्रधानाध्यापिका श्रीमति सुनीता घिल्डियाल, अजीम नकवी, चंद्रमोहन नेगी, अनीता रावत, सुषमा गौड़, राम अवतार सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!