पिछले तीन सप्ताह में कोरोना हुआ बेलगाम, सक्रिय मामलों में दर्ज की गई 430% की वृद्धि
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के नए मामले मिलने में तेजी जारी है। पिछले करीब तीन सप्ताह से नए मामले मिलने का सिलसिला दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 मार्च को 932 मामलों से 17 अप्रैल को 4976 तक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों में लगभग तीन सप्ताह में 430 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं, सोमवार को दिल्ली कोरोना के 1017 नए मामले सामने आए हैं, जबकि स्वस्थ होने पर 1334 मरीजों को छुट्टी दी गई। वहीं चार मरीजों ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली में रविवार को कोरोना की जांच के लिए 3153 जांच हुई जिसमें 32.25 फ़ीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 4976 हो गए हैं। इनमें से ओम आइसोलेशन में 3643 और अस्पतालों में 316 मरीज भर्ती हैं। उधर, राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मामले मिले। साथ ही दो बुजुर्ग और एक महिला की मौत संक्रमण के चलते हो गई।