शोएब हत्याकांड में नामजद आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के मरगुबपुर दीदाहेड़ी में शोएब पुत्र मुर्तजा की हत्या में शामिल एक नामजद आरोपी युवक को पुलिस ने उसके गांव बोड़ाहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी समेत घटना में शामिल कई युवक घर से फरार हैं। बीती 22 जुलाई की शाम शोएब (19) वर्ष पुत्र मुर्तजा निवासी मरगुबपुर दीदाहेड़ी और बोड़ाहेड़ी गांव के युवकों (हुक्का गैंग) के बीच मारपीट हुई थी। आरोपियों ने शोएब की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के चाचा मुज्जमिल पुत्र शकील की शिकायत पर मुज्जमिल, साहिब, मोसिन समेत कई युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मुज्जमिल (27) वर्ष पुत्र मो.हसन निवासी बोड़ाहेड़ी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। जिसे मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। एसओ ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।