Uncategorized

सफाई कर्मी 7वें दिन भी आंदोलनरत

Spread the love

नई टिहरी। सफाई कर्मियों का 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा। जिसके चलते नगर में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रही। भले ही विजय दिवस के सोमवार के आयाजन को देखते हुये सफाई कर्मियों ने शहीद स्थल की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। सफाई कर्मियों ने कहा कि मांगें न मानी तो उग्र आंदोलन होगा। एससी-एसटी फेडरेशन ने सफाई कर्मियों के आंदोलन को समर्थन दिया। सफाई कर्मियों ने 12 सूत्रीय मांगों में सभी विभागों में ठेका प्रथा समाप्त करना, 12 जून-2015 के शासनादेश में संशोधन करना, सफाई कर्मियों की पदोन्नति कनिष्ठ सहायक, चालक व सफाई निरीक्षक के पद पर करना, मृतक आश्रितों को नौकरी देना, जीवन बीमा करवाना, राज्य कर्मचारियों की भांति धुलाई व टूल भत्ता देना, आवासों का मालिकाना हक देना, भूमिहीन सफाईकर्मियों को निवास व जाति प्रमाण पत्र देना आदि मांगों को लेकर अपना आंदोलन जारी रखा। सफाई कर्मियों ने जुलुस-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कहा कि उनकी मांगों के त्वरित निस्तारण की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!