सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग तो भारत ने दी नसीहत; कहा- अपने पर ध्यान दें
नई दिल्ली,एजेंसी। भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन में परामर्शदाता आर मधु सूदन ने गुरुवार को कहा, ‘मेरा सुझाव है कि संबंधित प्रतिनिधिमंडल मेरे देश के खिलाफ तुच्छ आरोपों में शामिल होने के बजाय पाकिस्तान अपने आंतरिक मामलों को हल करने और अपनी सीमाओं के भीतर व्यवस्था बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करें।’
बार-बार कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान को भारत ने फिर नसीहत दी है। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह कश्मीर मुद्दा उठाने और भारत के खिलाफ तुच्छ आरोप लगाने के बजाय अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दे।
भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन में परामर्शदाता आर मधु सूदन ने गुरुवार को कहा, ‘मेरा सुझाव है कि संबंधित प्रतिनिधिमंडल मेरे देश के खिलाफ तुच्छ आरोपों में शामिल होने के बजाय अपने आंतरिक मामलों को हल करने और अपनी सीमाओं के भीतर व्यवस्था बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करें।’
मधु सूदन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अकाल और संघर्ष-प्रेरित वैश्विक खाद्य असुरक्षा पर खुली बहस के दौरान एक पाकिस्तानी प्रतिनिधि द्वारा उठाए गए कश्मीर के मुद्दे का जवाब दे रहे थे। उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘दुर्भाग्य से हमनें देखा कि खाद्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण विषय से इस परिषद का ध्यान भटकाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने फिर से इस मंच का दुरुपयोग किया।’
इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर समझौता नहीं किया जा सकता है।