भाषण प्रतियोगिता में पूनम ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में उत्तराखंड महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम भंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय महाविद्यालय में 9 से13 नवंबर तक चले उत्तराखंड महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज कुमार के निर्देशन में एनसीसी केडेटो तथा महाविद्यालय के अन्य छात्रों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया। उसके बाद उत्तराखंड के विविध मुद्दों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों में सभी संकायों के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में तनिषा रावत ने द्वितीय व बीएससी प्रथम वर्ष के अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान गत दिवस को आयोजित रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं की भी घोषणा हुई। प्राचार्य प्रो. मामचंद द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमल कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ हिमानी, डॉ डीसी बेबनी, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ गुंजन आर्य, डॉ शिप्रा शर्मा, डॉ उमेश ध्यानी, डॉ पवनिका चंदोला उपस्थित थे।
फोटो:3