कोविड संक्रमण को देखते हए अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक
-जनपद के पांच अशासकीय विद्यालयों में होनी थी शिक्षकों की नियुक्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद के पांच अशासकीय विद्यलयों में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लग गई हैं। सीईओ पौड़ी मदन सिंह रावत ने नियुक्ति प्रक्रिया में रोक का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की स्थिति के सामान्य होने के बाद पुन: नियुक्ति प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
जनपद पौड़ी में पांच अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी। इनमें उमावि कोटागढ़ व इंटर कालेज ढामकेश्वर में 1 मई, इंटर कालेज कुटियाखाल में 3 मई, डीएवी पौड़ी में 6 मई और इंटर कालेज कोलीखाल में 10 मई को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी। लेकिन जनपद में कोविड महामारी के बढ़ते मामलो को देखते हुए शिक्षा विभाग प्रशासन ने इन विद्यालयों में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत ने रोक का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए पांच अशासकीय विद्यलयों में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। कोविड की स्थिति के सामान्य होने के बाद पुन: आवेदन पत्र वितरण का कार्य आरंभ किया जाएगा और शेष दिनों को उसके पश्चात शामिल किया जाएगा।