नवनिर्मित व प्रस्तावित सड़कों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
-रुद्रपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के प्रतिनिधि उनके पति सुरेश गंगवार ने क्षेत्र के चार गांवों में नवनिर्मित व प्रस्तावित सड़कों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। गंगवार ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। दूरस्थ गांव तक सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ड़ सुरेश गंगवार ने ग्राम नयागांव, थारु करघटिया, गौरीखेड़ा, थारु गोरीखेड़ा गांव में करीब 12 सीसी सड़कों का उदघाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गंगवार का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रेनू गंगवार ने गांवों के विकास के लिए जिला पंचायत की ओर से तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारा है। सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा गांवों के लोगों को प्रदेश में संचालित योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सितारगंज विधानसभा के साथ जिले भर की सभी ग्राम पंचायतों का विकास करने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से काम कराए गए है और अभी कार्य चल भी रहे हैं। वहां ग्राम प्रधान राहिल मलिक, प्रधान श्रीमंती देवी, लखविंदर सिंह, उपप्रधान जाकिर मलिक, जफर मलिक, इस्तिखार हुसैन, दानिश, मोहसिन, बसंत राणा आदि थे।