राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
-चार करोड़ 85 लाख की लागत से बनकर हुआ है तैयार
-तीन करोड़ 92 लाख की लागत से बनने जा रहे 100 बेड के छात्रावास का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को चार करोड़ 85 लाख की लागत से राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही डॉ. रावत ने तीन करोड़ 92 लाख की लागत से बनने जा रहे 100 बेड के छात्रावास का शिलान्यास भी किया। इस छात्रावास में जरूरतमंद छात्राएं निशुल्क रह सकेंगी।
इस अवसर पर डॉ. रावत ने महिला मंगल दलों और मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राएं प्रीतम भरतवाण के जागर पर जमकर थिरके। इस मौके पर 10 ढोल-दमाऊ वादकों को ढोल-दमाऊ भी वितरित किए गए।