गोपीनाथ मंदिर को यात्रा रूट में शामिल करें
चमोली : व्यापारी और जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्राचीन मंदिर गोपीनाथ मंदिर को यात्रा रूट में शामिल करने की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि ऐसा करने से बाहरी राज्यों से आने वाले लोग मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। जन प्रतिनिधि विनोद जोशी, व्यापारी नेता अनूप रावत, सुनील पुंडीर, पीयूष विश्नोई, हिमांशु, रवि झिंक्वाण, सतीश पुरोहित के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से कहा चारधाम यात्री प्रसिद्ध गोपीनाथ मंदिर दर्शन से वंचित हो रहे हैं। वे गोपेश्वर नगर के प्राकृतिक सौंदर्य को भी देखना चाहते हैं। पर वर्तमान में यात्रा का परिवहन रूट नगर के बाहर ही बाहर रखा गया है। ऐसे में केदारनाथ और बदरीनाथ का यात्री और पर्यटक गोपीनाथ मंदिर दर्शन और ऐतिहासिक नगर देखने से वंचित हो रहा है। (एजेंसी)