कुमाउनी भाषा को करें आठवीं अनुसूची में शामिल
बागेश्वर। कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं संस्ति प्रचार समिति की बैठक में कुमाउनी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। इसके अलावा बैठक में पूर्व शिक्षा निदेशक को कल्याण सिंह बिष्ट स्मृति सेवी सम्मान से नवाजा गया। वक्ताओं ने कुमाउनी भाषा सम्मेलन पर स्मारिका प्रकाशित करने का सुझाव दिया। अध्यक्षता अध्यक्ष देव सिंह पिलख्वाल तथा संचालन ड़क केएस रावत ने किया। इस मौके पर अल्मोड़ा के ललित तुलेरा, राज्य आंदोलनकारी गंगा सिंह पांगती, रमेश प्रकाश पर्वतीय, प्रशांत पांडे, आनंद बिष्ट, प्रीतम रावत, चरण सिंह बघरी, भाष्कर नेगी, दीपक भाकुनी, द्गिविजय सिंह जनौटी, आनंद गड़िया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा को श्रद्घांजलि दी गई।