राजकीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर
-जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने आयोजित की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ओर से ब्लॉक संसाधन केंद्र कोटद्वार में एक दिवसीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर, उपाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, जिला अध्यक्ष पौड़ी जय चंद्र आर्य, जिला मंत्री मुकेश काला, दुगड्डा ब्लॉक इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष विपिन चौहान, ब्लॉक मंत्री भोपाल सिंह रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या एवं विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के मुद्दों पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विकासखंड दुगड्डा के विभिन्न जूनियर विद्यालयों से सेवानिवृत्त हो चुके एवं वर्तमान सत्र में 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले 25 शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री भगत सिंह भंडारी, जनपद पौड़ी के संयुक्त मंत्री सतीश कुमार, जनपद पौड़ी के कोषाध्यक्ष संजय केडियाल, जनपद देहरादून के जिला अध्यक्ष उमेश चौहान, एकेश्वर के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी, जयहरीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, दीवान सिंह रावत, उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुगड्डा में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सूरत सिंह पंवार, शशि राणा, अरविंद ध्यानी, प्रकाश चौधरी, प्रदीप बलूनी, अनिल बलूनी, गार्गी बहुखंडी, अरुण कुकरेती, उमा बुड़ाकोटी, सुभाष बडोनी, मोहन सिंह पटवाल, जागृति कुकरेती आदि मौजूद रहे।
———————————————–