भवन एवं सन्निर्माण मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी
बागेश्वर। उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण मजदूर संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मजदूरों के हितों का ध्यान न रखा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मजदूर संघ से जुड़े लोग बुधवार को नुमाईशखेत मैदान में पहुंचे और नारेबाजी के साथ धरना दिया। वक्ताओं ने कहा है कि वर्ष 2017-18 में पंजीकत श्रमिकों को एनजीओ के माध्यम से कौशल विकास का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के उपरांत 280 रुपया प्रतिदिन की दर से हित लाभ का भुगतान किया जाना था परंतु अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। पंजीकृत मजदूरों को वर्ष 2018 से स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, अंत्येष्टि आदि लाभों से भी वंचित किया जा रहा है। संघ ने प्रदेश में उत्तराखंड भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का कार्यालय हल्द्वानी में दोबारा संचालित करने की मांग की। इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र जोशी समेत जिलाध्यक्ष विशन दत्त भट्ट, शिचरण सिंह आदि मौजूद रहे।