निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप ने मांगा तल्लानागपुर के गांवों में समर्थन
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत के समर्थन में अनेक जगहों पर जनसमूह उमड़ रहा है। वर्ष 2017 के विस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहते हुए कुलदीप रावत निरंतर जनता के बीच बने हैं। कोविड काल में भी उन्होंने जनसम्पर्क बनाए रखा। अपने चुनावी भ्रमण में उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के सभी गांवों तक पहुंच बनाई है। अपने भ्रमण के दौरान वह भणज होते हुए दशज्यूला कांडई के साथ ही तल्लानागपुर के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि यदि उनका आशीर्वाद मिला तो वह क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करेंगे। वह रोजगार की नीति को अपनाते हुए विकास करेंगे। नई सोच के साथ युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने जनता से क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ वीरेंद्र बिष्ट, मनोज बेंजवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।