इंद्रलोक कालोनी में हुआ गैस पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरू
हरिद्वार। इन्द्रलोक आवासीय कालोनी में हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटिड द्वारा गैस पाईप लाइन डालने का कार्य विधिवत पूजा पाठ के बाद नारियल तोड़ कर प्रारम्भ किया गया। इन्द्रलोक आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष चौ.देवपाल सिंह राठी ने नारियल तोड़ कर कार्य का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चौ.देवपाल सिंह राठी ने कहा कि समिति द्वारा बीते वर्ष दिसंबर माह में कालोनी में गैस लाइन के द्वारा घरों में गैस वितरण के लिए रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाया गया था। जिसमें 85 परिवारों ने गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी के लिए ये खुशी का दिन है कि 4 माह बाद कालोनी में गैस पाइप लाईन का कार्य द्वारा प्रारम्भ किया गया जो सिलेण्डर से सस्ती व सुरक्षित भी है। उन्होंने कहा कि भूमिगत गैस लाइन बिछने के बाद बार बार सिलेण्डर बुक कराने से निजात मिलेगी। भूमिगत लाईन से आपूर्ति होने वाली रसोई गैस सिलेण्डर से सस्ती है और घट तोली का डर भी नहीं रहता। जितनी गैस खर्च होगी उसी हिसाब से बिल आएगा। राठी ने कम्पनी व उपस्थित पदाधिकारियो व सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी, इन्द्रलोक आवासीय कल्याण समिति के पदादिकारीयो के साथ साथ कालोनी के सदस्य मनवीर सिंह, डा.देवेन्द्र सिंह, अरविन्द सैनी, पंकज चौहान(सभासद), आरपी सिंह, सुदेश आर्य, मुख्तयार सिंह, जोबिन्दर पाल आर्य, देवपाल सिंह राठी, नरेन्द्र सिंह तेवतिया, कमल गुप्ता, निरंजन मालिक व प्रभात कौशिक आदि मौजूद रहे।