टी20 में भारत ने पाकिस्तान को हराया, जेरेमी ने जीता गोल्ड
नई दिल्ली, एजेंसी। कमनवेल्थ गेम्स का तीसरे दिन भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। दूसरे दिन भारत ने वेटलिफ्टिंग में 4 मेडल अपने नाम किए थे। तीसरे दिन भारत को जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वर्ल्ड चौंपियन महिला मुक्केबाज निखत जरीन क्वार्टर फाइनल में पहुंची। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में 8 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की।
स्नैच राउंड के अपने पहले प्रयास में उन्होंने 81 किलो वजह उठाने की कोशिश की और सफल रहीं, लेकिन दूसरे प्रयास में वो 84 किलो और फिर तीसरे प्रयास में वो 86 किलो वजन का भार नहीं उठा पाईं। स्नैच राउंड की समाप्ति उन्होंने 81 किलो के साथ किया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में अपने पहले प्रयास में उन्होंने 102 किलोग्राम भार को उठाने की कोशिश की, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाईं। दूसरे प्रयास में उन्होंने फिर से 102 किलो के वेट को ट्राई किया और इस बार वो अपनी कोशिश में कामयाब रहीं। तीसरी बार उन्होंने 107 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन फेल रहीं। उन्होंने छठे स्थान पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया।
स्क्ववाश मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी जोशाना चिनप्पा ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को 3-1 से हराया। इसी के साथ भारत की दिग्गज स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने क्वाटरफाइनल में अपनी जगह बना ली है। चिनप्पा ने न्यूजीलैंड की कैटलिन वाट्स को हराया। चेनप्पा ने 11-8, 9-11, 11-4, 11-6 प्वाइंट्स से जीत दर्ज की। क्वाटरफाइनल में भारतीय खिलाड़ी का मुकाबला केनेडा की होली नौघटन से होने वाला है।