एलएसी पर चीन के खिलाफ मजबूत मोर्चे की तैयारी में भारत, 10 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती
नई दिल्ली, एजेंसी। एलएसी पर चीन के साथ बार-बार टकराव के माहौल में भारत ने सीमा को मजबूत करने के लिए नई रणनीति अपनाई है। भारत-चीन सीमा की पश्चिमी सीमा पर 10,000 अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए हैं। हालांकि, इस संबंध में सेना के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह सेना उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक चीनी सीमा पर तैनात की गई है। भारत-चीन सीमा के इस सेक्टर में पहले से ही 9,000 सैनिक तैनात हैं। भारतीय सैनिक 532 किलोमीटर लंबी सीमा को और अधिक सुरक्षित करेंगे। गौर हो कि 2020 में चीन के साथ झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिक मारे गए। भारतीय सैनिकों ने भी चीन को करारा जवाब दिया, लेकिन चीन ने अपने सैनिकों की मौत का आंकड़ा नहीं बताया। इस घटना के बाद, भारत ने 2021 में चीन के साथ अपनी सीमा पर गश्त के लिए अतिरिक्त 50,000 सैनिकों को तैनात किया था।
घटना के बाद से, भारत और चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य-संबंधित बुनियादी ढांचे में वृद्धि की है और अपनी सीमा पर मिसाइलों और विमानों को तैनात किया है, साथ ही अधिक सैनिकों को भी तैनात किया है। उधर, भारत-चीन बॉर्डर पर भारतीयों सैनिकों की बढ़ती फौज को देखते हुए चीन को मिर्ची लगनी शुरू हो गई, जिसके एवज में उसने भडक़ीला जवाब दिया। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हम भारत के साथ मिलकर सीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में शांति और स्थिरता के लिए काम करने को तैयार हैं। एलएसी को लेकर भारत के कदम शांति स्थापित करने के पक्ष में नहीं हैं।