भारत ओलंपिक की मेजबानी के लिए उत्साहित’, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र में बोले पीएम मोदी
मुंबई, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई के जियो वल्र्ड सेंटर पहुंचे। यहां अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चालीस साल के बाद भारत में आईओसी सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाल में संपन्न हुए एशिआई खेलों में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उससे पहले हुए वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी हमारे युवा एथलीट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत अपनी धरती पर ओलंपिक का आयोजन करने के लिए बहुत उत्साहित है। साल 2036 में भारत में ओलंपिक का सफल आयोजन हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेगा।’
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, ‘मुंबई में 141वें आईओसी सत्र में आप सभी का स्वागत करना एक बड़े सम्मान की बात है। हम भारत में आकर बहुत खुश हैं – एक ऐसा देश जो ओलंपिक खेलों सहित कई मायनों में आगे बढ़ रहा है। आज यहां आपकी (पीएम मोदी) मौजूदगी आपके देश में ओलंपिक खेलों के बढ़ते महत्व का प्रमाण है।’
बाख ने कहा, भारत हमारे आईओसी सत्र को आयोजित करने के लिए वास्तव में एक प्रेरणादायक स्थान है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा देश है जो भविष्य के लिए आत्मविश्वास के साथ-साथ एक शानदार इतिहास और गतिशील वर्तमान को जोड़ता है। वहीं, उद्यमी नीता अंबानी ने कहा, ‘आज दुनिया को भाईचारे और एकजुटता की पहले से ज्यादा जरूरत है। यह युद्ध के मैदानों पर नहीं हो सकता है, यह केवल खेल के मैदानों पर ही हो सकता है।’