आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत नंबर-1 स्थान पर, देखें टॉप-10 टीमों की लिस्ट
आईसीसी ने आज 13 मई गुरूवार को टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया है. इस अपडेट रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर-1 स्थान पर है. वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है. इन दोनों ही टीमों के बीच 18 से 22 जून के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. फिलहाल हम आपकों आईसीसी की अपडेट रैंकिंग का लेखा-जोखा बताएंगे.
121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ भारत नंबर-1 पर
आईसीसी की अपडेट टेस्ट रैंकिंग में भारत की टीम 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 स्थान पर बनी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड का भारत से मात्र 1 रेटिंग पॉइंट्स कम है. देखना दिलचस्प रहेगा कि भारत कब तक नंबर-1 की कुर्सी बरकरार रखता है. तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड टीम के रैंकिंग में 109 पॉइंट्स है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का भी इंग्लैंड से मात्र 1 अंक कम है और वह रैंकिंग के चौथे स्थान पर मौजूद हैं. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड को जहां एक स्थान का फायदा हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. पहले इंग्लैंड चौथे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर थी.
पांचवे नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद
पांचवे नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है. इस टीम के 94 रेटिंग पॉइंट है. छठे स्थान में वेस्टइंडीज की टीम आ गई है, जिसके 84 रेटिंग पॉइंट्स है. साउथ अफ्रीका के 80 रेटिंग पॉइंट्स है और वह रैंकिंग के 7वें स्थान पर मौजूद है. वहीं श्रीलंका की टीम 78 अंको के साथ 8वें पायदान पर मौजूद हैं. बांग्लादेश की टीम 46 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 9वें पायदान पर है. वहीं जिम्बाब्वे की टीम के 35 रेटिंग पॉइंट्स है और वह 10वें पायदान पर है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज को 2 स्थान का फायदा हुआ है. वहीं साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को 1-1 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.