चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री का कार्यकाल पूरा
नई दिल्ली, एजेंसी : चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। बीजिंग में उनका विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। मिश्री जल्द ही भारत में वापसी करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले व्रिकम मिश्री ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से ऑनलाइन माध्यम से विदाई ली थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश में मौजूदा समस्याओं को हल करने और आपसी संबंधों को सही दिशा में ले जाने में सक्षम होंगे।
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित बैठक में मिश्री ने चीन में अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर विदेश मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई सहायता और सहयोग का प्रशंसा की। मिश्री ने कहा कि हमारे संबंधों में अवसर और चुनौतियां दोनों शामिल हैं। पिछले साल सामने आई कुछ चुनौतियां कई अहम अवसरों पर भारी रहीं, लेकिन हमे उम्मीद है कि आने वाले समय में राजनीतिक, राजनायिक और सैन्य जैस केई अलग-अलग स्तरों पर हमारे बीच संचार जारी रहेगा। साथ ही दोनों पक्ष मौजूदा कठिनाईयों को हल करने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।