कोरोना से काफी हद तक उबर चुकी है भारतीय अर्थव्यवस्था, जारी रहेगा सुधार: अरविंद पनगढ़िया
नई दिल्ली,एजेंसी। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के चलते पैदा हुए व्यवधानों से ‘काफी हद तक’ उबर गई है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सुधार जारी रहेगा और 7-8 प्रतिशत की वृद्घि दर फिर बहाल हो जाएगी। पनगढ़िया ने सुझाव दिया कि सरकार को अब 2022-23 में राजकोषीय घाटे को आधा से एक प्रतिशत तक कम करने के अपने इरादे का संकेत देना चाहिए। अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया ने पीटीआई दिए साक्षात्कार में कहा, ष्भारतीय अर्थव्यवस्था ने पूर्व-ब्व्टप्क् ळक्च् के स्तर पर लौटने के लिए बेहतर सुधार किया है़.़ सिर्फ निजी खपत अभी भी अपने कोविड-19 से पहले के स्तर से नीचे है।ष्
जब सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने भारत की जीडीपी वृद्घि दर 2021-22 में 9़2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, तब पनगढ़िया ने कहा कि यह आंकड़ा किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक है और पुनरुद्घार पूरे देश में हुआ है। बता दें कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 7़3 प्रतिशत की गिरावट हुई थी।पनगढ़िया ने कहा कि महामारी के जानकारों का मानना है कि वैक्सीनेशन और कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकारों के कारण आबादी के एक बड़े हिस्से में एंटीबडी हैं, जिससे उच्च संभावना है कि महामारी अपने आखिरी पड़ाव पर है। पनगढ़िया ने कहा, अगर यह वास्तव में होता है, तो मुझे उम्मीद है कि सुधार जारी रहेगा और 7 से 8 प्रतिशत की वृद्घि बहाल होगी।मौजूदा समय में कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर पनगढ़िया ने कहा कि सरकार को अब राजकोषीय घाटे को कम करने पर जोर देना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर अगली पीढ़ी के लिए एक बड़ा कर्ज का बोझ तैयार हो जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण, पहले महामारी वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटा बढ़कर 9़5 प्रतिशत हो गया था। सरकार का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष (2021-22) में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6़8 प्रतिशत तक लाने का है।