भारतीय रेल ने जम्मू एवं कश्मीर में समूची संपूर्ण ब्रॉड गेज लाइन का किया विद्युतीकरण

Spread the love

आयातित कच्चे तेल और कार्बन फुट प्रिंट पर निर्भरता कम होगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारतीय रेल ने फिरोजपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में ब्रॉड गेज रेलमार्ग का विद्युतीकरण करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इससे इस क्षेत्र में रेल संपर्क बेहतर होगा और रेलगाड़ियों की गति सीमा भी बढ़ेगी। 85 प्रतिशत विद्युतीकृत रूट किलोमीटर के साथ भारतीय रेल मिशन शत प्रतिशत विद्युतीकरण को पूरा करने की ओर तेजी से बढ़ रही है और दुनिया का सबसे बड़ा हरित रेल नेटवर्क बन गया है ।
भारतीय रेल के शतप्रतिशत मिशन विद्युतीकरण के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में 298 रूट किलोमीटर ब्रॉड गेज मार्ग का विद्युतीकरण पूरा किया गया है। फिरोजपुर मण्डल के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल करके पर्यावरण के अनुकूल रेल परिवहन प्रणाली का माध्यम उपलब्ध कराया गया है। इससे आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी और मूल्यवान विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी। विद्युतीकरण से आयातित डीजल ईंधन पर निर्भरता कम हुई है, जिससे कीमती विदेशी मुद्रा की बचत हुई और कार्बन फ़ुटप्रिंट्स में कमी आई है तथा परिचालन लागत में कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *