अपने ही जाल में फंसकर भारतीय टीम ने गंवाई सीरीज
नई दिल्ली। पुणे टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय टीम ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह भारतीय टीम की घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद हार है। इतना ही नहीं टीम इंडिया घर पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से हराया। भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई और टेस्ट सीरीज गंवा बैठी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत की हार के कारण क्या रहे हैं।
खराब बल्लेबाजी
पुणे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहली पारी में भारतीय टीम 156 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका। रवींद्र जडेजा ने सबसे जयादा 38 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रन चाहिए थे। हालांकि, पूरी टीम 245 रन पर ही ढेर हो गई। यशसवी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका।