आउट होने के बाद भड़के कोहली , बल्ला मारकर निकाला गुस्सा
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कोहली ने अब तक खेले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 22.00 की औसत और 55.00 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम सीरीज भी गंवा चुकी है।
पहली पारी में बनाया 1 रन
पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 1 ही रन बना सके थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए। मिचेल सेंटनर ने उन्हें छइह आउट किया। विराट कोहली अंपायर के फैसले से सहमत नहीं थे। विराट कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन यह बेकार गया। अपने विकेट के बाद विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए। पवेलियन लौटते समय उन्होंने आइस बॉक्स में बल्ला दे मारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।