किड़ई पचार में बनेगा इंडोर फुटबल स्टेडियम

Spread the love

बागेश्वर)। खेलों को बढ़ावा देने के लिए जल्द बनेगा दुग नाकुरी तहसील के जनरल बीसी जोशी स्टेडियम किड़ई पचार में फुटबल इनडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने अधिकारियों व सर्वे टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत विधानसभा कपकोट क्षेत्र के रंगीली नाकुरी के जनरल बीसी जोशी स्टेडियम किड़ई पचार में फुटबल मैदान व इनडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। शुक्रवार को भौर्याल ने विभागीय अधिकारियों व सर्वे टीम के साथ निरीक्षण किया। सर्वे कराकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित खेलो इंडिया योजना हेतु मानकों, दिशानिर्देशों की डीपीआर तैयार कर निदेशालय को भेजा। भौर्याल ने बताया ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ ही सैनिक,अर्द्धसैनिक बल व पुलिस भर्ती में जाने वाले युवा भी यहां पर बेहतर ढंग से अपनी तैयारी कर सकेंगे। ऐसे जनसराहनीय कार्य के लिए सांसद अजय टम्टा, विधायक गड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव का आभार जताया है। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, धन सिंह भौर्याल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *