जनता पर पड़ी महंगाई की मार, पचास प्रतिशत तक बढ़े राशन के दाम
लगातार बढ़ रही महंगाई से गरीब परिवारों की बढ़ने लगी चिंता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महंगाई ने एक बार फिर शहरवासियों की जेब ढीला कर दी है। आटे से लेकर दाल तक के भाव चढ़ गए हैं। डेढ़ माह पूर्व 28 रुपये किलो बिकने वाला आटा अब 35 रुपये किलो तक बिक रहा है। लगातार बढ़ रही महंगाई ने गरीब परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, फल व सब्जी के दाम आमजन को कुछ राहत दे रहे हैं।
आमजन पर लगातार महंगाई की मार पड़ती जा रही है। डेढ़ माह के भीतर राशन के दामों में पचास प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रोजमर्रा के सामान महंगा होने से सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है। आमपड़ाव निवासी सत्यवीर सिंह, मुन्नी देवी, बबीता देवी ने बताया कि सरकार ने महंगाई को कम करने का वादा किया था। लेकिन, हर रोज महंगाई आसमान छूती जा रही है। जनता के हित को देखते हुए सरकार को महंगाई पर लगाम लगाना चाहिए। वहीं, राशन के बढ़ते दामों के बीच फल व सब्जी के भाव कुछ राहत दे रहे हैं। एक माह पूर्व 80 रुपये किलो बिकने वाला सेब अब 50 रुपये किलो पहुंच गया है। केला भी 30 रुपये दर्जन बिक रहा है। एक माह पूर्व 20 रुपये किलो बिकने वाला आलू दस रुपये, टमाटर 15 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो तक बिक रहा है।
बॉक्स समाचार
सामग्री एक माह पूर्व वर्तमान
आटा 28 35
अरहर 80 120
राजमा 80 120
उड़द 80 130
काबली चना 80 120
मल्का 80 90