अपमानजनक व्यवहार व छेड़छाड़ होने पर परिजन व पुलिस को सूचना दें
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण के छात्र-छात्राओं को सतपुली पुलिस ने महिला संबंधी अपराध, लैंगिक बाल अपराध, गुड टच, बेड टच, साइबर अपराध और नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया। थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल छात्राओं को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके साथ अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें।
विद्यालय के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने विद्यार्थियों को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, महिला अपराध, मानव तस्करी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य और कर्णधार है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को आज के परिदृश्य में घटित हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक किया जाना अति आवश्यक है, जिससे ऐसे गंभीर अपराधों से हमारे नौनिहाल सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित स्लोगन/पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य शिखा, वीर बहादुर, ओम प्रकाश लुनिवाल, शिल्पा, श्रीमती वंदना, कांस्टेबल देशराज मौजूद थे।