जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण के करियर काउंसलिंग सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में एसबीआई थलीसैंण के सहयोग से बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को बैंक के खाते खोलने के लाभ, जीवन में बचत का महत्व, बचत व निवेश में आदि की जानकारी दी। साथ ही डिजिटल बैंकिंग लाभ के अलावा यूपीआई, आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस, की जानकारी दी। साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए।
कार्यक्रम में एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने छात्र-छात्राओं बैंक में अटल पेंशन योजना, एफडी, आरडी, म्यूचुअल फंड, पीपीएफ समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. धर्मेंद्र यादव ने लघु बचत एवं धन प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग सेल के प्रभारी डॉ. दुदुन मेहता ने किया। इस मौके पर डॉ. विवेक रावत, डॉ. शिवानी धूलिया आदि मौजूद थे।