स्वयं सहायता समूह को दी डिजिटल बैंकिंग की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत विकास खण्ड एकेश्वर में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एंव वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वयं सहायता समूह को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी गई।
कार्यशाला का आयोजन क्षेत्र पंचायत प्रमुख नीरज पांथरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में विकास खण्ड एकेश्वर, पोखड़ा की 120 महिला स्वंय सहायता समूह/ग्राम संगठन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया गया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार कर आर्थिकी मजबूत बनाने पर जोर दिया। कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं समूहों में जुड़े। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, समूहों को मिलने वाले समस्त फण्ड राशि स्टार्टअप, आरएफ, सीआईएफ इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। जिला सहकारी बैंक नौगाँवखाल के शाखा प्रबन्धक द्वारा महिला स्वंय सहायता समूह को डिजिटल बैकिंग के सीसीएल एवं एसएच को दिये जाने वाले वित्तीय धनराशि/ सीसीएल के लेन देन एवं लाभ की जानकारी दी गयी। वित्तीय समन्वय धनंजय प्रसाद भटट ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, फसल बीमा योजना, पशु बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्वि योजना व सीसीएल दस्तावेजीकरण की विस्तृत जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी ने वित्तीय समावेशन सम्बधित जानकारी दी। उन्होंने
समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना के साथ ही अन्य विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार बढाकर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।