महाविद्यालय सतपुली के विद्यार्थियों को दी रोजगार परक कोर्स की जानकारी
आईएचएमएस की ओर से किया गया करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से राजकीय महाविद्यालय सतपुली में करयिर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मास्टर डिग्री कोर्स के माध्यम से भविष्य को संवारने की जानकारी दी गई।
महाविद्याल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आईएचएमएस के मैनेजमेंट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र जगवान ने एमबीए कोर्स की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमबीए कोर्स करने के बाद छात्रों को रोजगार के अवसर अधिक मिलते हैं, वे सरकारी, गैरसरकारी और मल्टी नेशनल कंपनी में अधिकारी के पद पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान के जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को एमसीए कोर्स की जानकारी दी। कहा कि इस कोर्स को करने के बाद छात्र आईटी के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। कहा कि आज का दौर आईटी का है और इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। एमसीए करने के बाद छात्र कंप्यूटर इंजीनियर, सॉफटवेयर डेबलपर के तौर पर सरकारी, गैर सरकारी स्वदेशी से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों में अपना भविष्य बना सकते हैं। छात्राएं वर्क फ्राम होम कल्चर के माध्यम से भी रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय पंत ने छात्र-छात्राओं को एचएम कोर्स की जानकारी दी। कहा कि विदेश जाने का सबसे आसान माध्यम होटल मैनेजमेंट का कोर्स होता हैं। होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राएं पांच सितारा होटल और रिजार्ट में मैनेजर, रेलवे कैटरिंग में मैनेजर, अध्यापन के कार्य में अपना भविष्य बना सकते हैं। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सतपुली के करियर काउंसलिंग प्रभारी डॉ. वीर सिंह समेत महाविद्याल के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।