जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन ओर विकास के तीन साल पूर्ण होने पर विकासखंड थलीसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार में बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर दर्ज 10 शिकायतों में से 5 का मौके पर निस्तारण पर निस्तारण किया गया। संबंधित विभागों को शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। वहीं इस दौरान आधार कार्ड का कैंप लगाकर आधार संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग थलीसैंण द्वारा स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। महिला मंगल दल व स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इस मौके पर अमर सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य, मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी, मनवर बिष्ट, नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी भाई निवर्तमान अध्यक्ष डीसीबी सहित मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल, उप जिला अधिकारी थलीसैंण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी थलीसैंण, बाल विकास परियोजना अधिकारी थलीसैंण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।