जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखोला में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक का पुरस्कार बालक वर्ग में आशीष कुमार एवं बालिका वर्ग में सुमन को दिया गया। अनुशासित स्वयं सेवक के रूप में सिया को पुरस्कृत किया गया।
समापन सत्र का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर वन सरपंच जखोला एवं पर्यावरण विद् ललिता प्रसाद ने स्वयं सेवकों से पर्यावरण के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। समाजसेवी वर्मा नन्द ने कहा कि यह शिविर स्वयं सेवकों के जीवन में मार्ग दर्शक बनेगा। इस अवसर पर एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। सामूहिक नृत्य में स्वयं सेवी प्रथम स्थान कोमल एवं अमित सिंह, द्वितीय स्थान सुमनलता एवं आशीष कुमार, तृतीय स्थान पूनम और ध्रुव रावत ने प्राप्त किया। स्वयं सेवी मोनिका ने एकल गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. विकास प्रताप सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. विनोद कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवी सिया और सुमन ने किया। इस अवसर सहायक प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. प्रमिल्ला चौहान, ग्राम प्रधान जखोला विमला देवी, अध्यक्ष महिला मंगल दल जखोला हेमा देवी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजयपाल सिंह, आशीष ममगाईं, सुष्मिता, राजेंद्र सिंह, नरेश चन्द्र उपस्थित रहे।